राजेश चौरसिया ने थेलेसिमिया से पीड़ित बच्ची को रक्त दे कर बचाई जान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : नाम राधिका कुमारी उम्र 5वर्ष पिता हिरालाल मड़िया, पता ढंडीह तेलझारी जो की सदर हॉस्पिटल दुमका मे एडमिट है थैलेसीमिया पेशेंट है ओर इनका हीमोग्लोबिन बहुत कम हो गया था, मात्र 2.2 ग्राम हो गया था ओर इनको 200ML ओ पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी ओर यह ब्लड रक्त समूह रक्त अधिकोस मे उपलब्ध नही था जिससे परिजन काफी परेशान थे जैसे ही इस बात की जानकारी राजेश चौरसिया को मिली जानकारी मिलने पर राजेश चौरसिया ने मनोज रजक जी से संपर्क किया जानकारी मिलते हीं मनोज रजक जी तुरंत ब्लड बैंक आए और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए 200ML ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर सहयोग किए इसके लिए मनोज रजक का बहुत बहुत आभार।

Leave a Comment