घटवाल/घटवार के प्रतिनिधि ने स्पीकर को सौंपा मांग पत्र

जाति प्रमाण पत्र शीघ्र दिलाने की लगाई गुहार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : 6 अप्रैल को जामताड़ा जिला के घटवाल/घटवार समाज के बुद्धिजीवी मंच सह प्रतिनिधि सदस्यों ने झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के निजी आवास मैझलाडीह बड़वा में भेंटकर अपनी मांगपत्र सौंपा और जामताड़ा जिला में घटवाल जाति को शीघ्र जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की पहल करने की मांग की। जिले में घटवाल जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से कई तरह की सरकारी योजनाओं से लाभार्थी वंचित हो रहा है। इस संबंध में समाजसेवी सह घटवाल समाज के बुद्धिजीवी मंच के सदस्य, शिवलाल राय एवं बैकुंठ सिंह ने कहा कि हम लोगों ने पूर्व में भी जामताड़ा उपायुक्त को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आवेदन पत्र दिया था। उपायुक्त महोदया ने इसके लिए कार्मिक सह राजभाषा विभाग को दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया था। इसको लेकर अब जामताड़ा जिला उपायुक्त कार्यालय को रांची कार्मिक सह राजभाषा विभाग से दिशा निर्देश आ गया है। फिर वांछित लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। नेता द्वय ने कहा कि प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारी ने घटवाल/घटवार जाति को -ल- और – र- अक्षरों के पचड़े में डालकर परेशान किया जा रहा है। जबकि सबको ज्ञात है कि घटवाल और घटवार एक ही है। केवल अक्षर बंगला भाषा में र के स्थान पर खतियान में ल अंकित है। उन्होंने बताया कि उसी तरह खोरठा भाषा में – ल – स्थान पर -र- अक्षर खतियान में अंकित कर दिया गया है। अब समाज इसके लिए परेशानी में पड़ गया है। इसलिए 6 अप्रैल को झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविन्द्र नाथ महतो से इस समस्या का समाधान के लिए आवेदन देकर घटवाल जाति को जाति प्रमाण पत्र दिलाने का आग्रह किया गया। प्रतिनिधि के रूप में काल कवि सह पत्रकार धनेश्वर सिंह, समाज सेवी बैकुंठ सिंह और समाजसेवी शिवलाल राय आदि शामिल थे। विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे कार्मिक विभाग के सचिव से बात कर इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र करेंगे।

Leave a Comment