संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री बजरंगबली लोकनाथ साई मंदिर से वीर श्री हनुमान जी एवं साई बाबा की भव्य एवं पवित्र पालकी यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई, जिसमें मंदिर प्रबंधन के सभी सदस्य एवं सभी भक्त ढोल बाजे के साथ रास्ते में नाचते हुए भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए सर्व प्रथम सुबह में मंदिर में हनुमानजी का पूजन उत्सव एवं ध्वज चढ़ाने का कार्यक्रम हुआ उसके बाद सुबह 9:30 बजे साईनाथ की भव्य एवं पवित्र पालकी यात्रा नगर भवन को गई।









