चंडालमारा में कलश यात्रा के साथ ही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

महेशपुर
महेशपुर प्रखंड के चंडालमारा गांव में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 108 कन्याओं और महिलाओं की कलश यात्रा के साथ किया गया। यह कलश यात्रा श्री राम मंदिर प्रांगण से शुरू होकर गांव के विभिन्न टोला और शिव मंदिर से होते हुए बांसलोई नदी घाट तक पहुंची, जहां मंदिर के पुजारी श्री बैधनाथ पाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा। इसके बाद, जल कलश को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया।

कथा का आयोजन देवघर से आए श्री नंदलाल पांडे जी महाराज और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। यह कथा प्रत्येक शाम 8 बजे से लेकर 11 बजे तक सात दिनों तक चलेगी, जिसमें श्रीमद्भागवत कथा का सार श्री नंदलाल पांडे जी महाराज के मुखारबिंद से श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेगा।

कार्यक्रम के संचालक राधिका पाल और सहयोगी टीम के सदस्य, जैसे रमेश पाल, असीत पाल, राजीव कुमार भंडारी, गौतम पाल, नारायण यादव, नव किशोर पाल, अशोक पाल, शंकर रजक, राजीव मंडल, उत्पल मंडल, मुकेश मंडल, षष्ठी पाल, लालचांद पाल समेत अन्य लोग इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं।

साथ ही, आयोजन को लेकर गांव के लोगों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है, और लोग इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए जुट रहे हैं।

Leave a Comment