हिरणपुर में रामनवमी के अवसर पर विराट शोभायात्रा सह अखाड़ा जुलूस निकाला गया

हिरणपुर

रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को बजरंगबली कमिटी द्वारा हिरणपुर में विराट शोभायात्रा सह अखाड़ा जुलूस का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए भागे और बजरंगबली की तस्वीर वाले झंडे के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।

शोभायात्रा की शुरुआत मवेशी हाट से हुई, जहां से यह मुख्य बाजार होते हुए नामोपाड़ा, दुर्गा मंदिर, सुंदरपुर और रवींद्रनाथ चौक तक निकाली गई। इस दौरान विभिन्न अखाड़ा टीमों ने एक से बढ़कर एक करतब पेश किए, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम के जयकारों से पूरा इलाका राममय हो गया।

इसमें महिलाएं, युवतियां, बच्चे सभी झूमते और नाचते हुए शामिल हुए। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त, कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर शीतल पेय पदार्थ, खीर आदि का वितरण भी किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में उपायुक्त मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार के निर्देशों पर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। शोभायात्रा में जिला दंडाधिकारी विकास त्रिवेदी, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता, बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। एक एम्बुलेंस भी पूरी यात्रा के साथ मौजूद थी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

इस आयोजन में कमिटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर भगत उर्फ पिंटू भगत, बिपिन यादव, विशाल आर्य, कामेश्वर दास, सुमित भगत, उज्जवल साहा और विकास रविदास सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Comment