पाकुड़िया में मोटरसाइकिल दुर्घटना, दो घायल

पाकुड़िया

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डुमरशोल के पास पाकुड़िया महेशपुर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर रविवार को एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद आसपास के राहगीरों ने घायल चालक और साथी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया पहुंचाया। जहां, चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। घायल चालक की पहचान सापादाहा ग्राम निवासी मैनेजर मुर्मू (25 वर्ष) और उसके साथी छुतार मरांडी (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह ने बताया कि मैनेजर मुर्मू को बाएं आंख के नीचे गंभीर चोट और बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि छुतार मरांडी को दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेफर कर दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment