तीनपहाड़: ईद मिलन के शुभ अवसर पर तीनपहाड़ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रोफेसर परवेज़ रिज़वी के नेतृत्व में एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड सरकार के माननीय मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद कबीर अंसारी, नुरुल आमिन, नदीम अंसारी, मोहम्मद आफताब अहमद (रिंकू) शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से तीनपहाड़ पंचायत के विकास हेतु चार सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल थे:
- तीनपहाड़ को प्रखंड का दर्जा दिया जाए।
- तीनपहाड़ में जल संकट को दूर करने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
- उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल को प्लस टू में अपग्रेड किया जाए एवं छात्राओं के लिए एक गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था की जाए।
- उर्दू पुस्तकालय की स्थापना की जाए।
मंत्री हफिजुल हसन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी महत्वपूर्ण मांगों पर जनहित में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
ईद मिलन समारोह में नेताओं ने उठाया सेवई का लुत्फ

तीनपहाड़। बुधवार को तीनपहाड़ बस स्टैंड में आयोजित ईद मिलन समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय के शामिल न हो पाने के बावजूद स्थानीय नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सेवई की मिठास का आनंद लिया। इस समारोह में अनुकूल मिश्रा, देवेंद्र ठाकुर सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुर्शिद रजा ने की। कांग्रेस के बुलंद अख्तर ने इस अवसर पर कहा कि ईद का यह पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है। सेवई की मिठास लोगों के दिलों को जोड़ती है और रिश्तों को मजबूत बनाती है। एनएसयूआई के तारीख अख्तर ने समाज में शांति, सद्भाव और एकता की कामना करते हुए सभी के जीवन में खुशहाली की दुआ की।इस समारोह में बुलंद अख्तर, अनुकूल मिश्रा, तारिक अख्तर, मुरशाद अली, देवेंद्र ठाकुर, बारीक शेख, तनवीर राजा, आफताब, मुर्शिद राजा, नाजिम लड्डू, तौफिक, मुन्ना, बिकी, दिलावर, मुकेश, दस्तगीर, माशूक, फेजू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।