कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : आज बन्दरजोड़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर के तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा के साथ किया, जहां आयोजन के संयोजक सह समाजसेवी असीम मंडल एवं बंदरजोड़ी और उनके आसपास के सभी ग्रामीण महिलाओं पुरुषों के द्वारा शोभा कलश यात्रा के साथ निकाली। शोभा कलश यात्रा बंदरजोड़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर से होते हुए खूंटाबांध तालाब पर जाकर पूजन एवं कलश पर जलभर कर इंडोर स्टेडिम होते हुए डीसी चौक से फिर पुनः मंदिर तक लाया गया। इस प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से पूरे बंदरजोड़ी स्थित आसपास के गांव में भक्तिमय माहौल हो गया है। इस दिव्य प्राण प्रतिष्ठा में लगातार तीन दिनों तक कई आयोजन आयोजित किया जाएगा।

Leave a Comment