संताली मिशन के शताब्दी समारोह की सफलता पर दी बधाई

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : आज दुमका-रायगंज जेसुइट प्रांत के प्रांतीय फादर स्टीफन कोइथरायिल से सौजन्य मुलाक़ात हुई। संताली मिशन के शताब्दी समारोह की सफलता पर उन्हें दिल से बधाई दी। यह विशेष अवसर दुमका, रायगंज और पूर्णिया के धर्माध्यक्षों, दुमका-रायगंज के जेसुइट समाज और बड़ी संख्या में विश्वासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यह समारोह माल्टी और सिसिली मिशनरियों के संताली मिशन में आगमन की 100वीं वर्षगांठ का प्रतीक था जो आज दुमका, रायगंज और पूर्णिया धर्मप्रांतों में सेवा कर रहे डुमका-रायगंज जेसुइट प्रांत के रूप में कार्यरत है। विधानसभा सत्र चलने के कारण इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन मेरी शुभकामनाएँ और प्रार्थनाएँ हमेशा जेसुइट समुदाय के साथ हैं।

Leave a Comment