श्री महावीर मंडल महानगर का बैठक सम्पन्न

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:श्री महावीर मंडल महानगर राँची के द्वारा राँची जिला के सभी क्षेत्रों के महावीर मंडल एवं अखाड़ों का एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुरुआत श्री महावीर मंडल महानगर राँची के संस्थापक अध्यक्ष स्व तिलक राज अजमानी एवं कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष स्व अनिल टाईगर को महानगर के मुख्य संरक्षक सी पी सिंह ,अध्यक्ष कुणाल अजमानी , मंत्री मुनचुन राय , शेखर शरण ,रमेश बाली , दिलीप सोनी ,रोहित शारदा,बादल सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों के द्वारा श्रधांजलि अर्पित कर एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। उसके बाद राँची के सभी क्षेत्रों से आये 215 महावीर मंडल एवं अखाड़ाधारियों के अध्यक्षों को अंगवस्त्र, तलवार एवं महावीरी झंडा देकर स्वागत किया गया एवं अभिनंदन किया गया ।

राँची सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने अपने संबोधन में कहा राँची जिला प्रशासन तत्पर है सभी के साथ हैं कोई भी असामाजिक तत्त्वों को बर्दास्त नही किया जाएगा । रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारिया कर ली गई है।

कुणाल अजमानी ने अपने संबोधन में कहा कि राँची क्षेत्र में वैसे को भी अखाड़ा धारी जिनको जुलूस या झाँकी निकालने में समस्या आ रही हो या आर्थिक रूप से कोई दिक्कत तो महानगर के पदाधिकारियों को बताए सभी का सहयोग किया जाएगा ।

राँची विधायक सी पी सिंह ने कहा कि सभी राम भक्तों को एकजुट होने कर रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हो ।
महामंत्री मुनचुन राय ने सबको एकजुट होने का आह्वान किया ।

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक शेखर शरण, रमेश बाली, उपाध्यक्ष सह मीडिया रोहित सारदा, कृष्णा मिश्रा एवम अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।

Leave a Comment