पाकुड़ |
पाकुड़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और पत्थर व्यवसायी लुत्फुल हक ने ईद के मौके पर जरूरतमंदों के लिए विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। बीती रात पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों और बेसहारा लोगों के बीच भोजन वितरित किया।
भोजन वितरण कार्यक्रम में लुत्फुल हक के साथ हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, संतोष ओझा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
गरीबों के लिए सालभर सेवा जारी
गौरतलब है कि लुत्फुल हक सालभर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में उनका यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहता है, जिससे मुफलिसी की मार झेल रहे गरीबों को हर दिन दो वक्त की रोटी नसीब हो जाती है।
लुत्फुल हक ने कहा, “रमजान का महीना हमें सेवा और इंसानियत का संदेश देता है। जब तक संभव होगा, मैं गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।”
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया।