सरहुल के अवसर पर अभाविप द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया

रांची: झारखंड में प्राकृतिक पर्व सरहुल धूम धाम से मनाया गया राजधानी रांची में सरहुल की शोभायात्रा विभिन्न इलाकों से निकाली गई। सभी शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक में आकर एकजुट हुई इसी कड़ी में अभाविप के द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया। स्वागत शिविर के जरिए अभाविप कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल लोगों की सहायता करते हुए नजर आए मौके पर अभाविप के प्रफुल्ला एकांत प्रियांशु रंजन ,देवी सिंह,कुमकुम गुप्ता,श्रेया श्री,अनु यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment