बैंक ऑफ इंडिया सुल्ताना ने प्राथमिक विद्यालय मेंयातु में दिया 3 पंखा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुल्ताना कटकमदाग के प्रबंधक मनीष कुमार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मेंयातू में तीन सीलिंग फैन दिया मनीष कुमार ने दिया और बतलाया कि यह पंखा सीएसआर फंड के तहत सरकारी विद्यालय में उपलब्ध कराया गया है, ताकि बच्चे भीषण गर्मी का सामना ना करें और उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। और अपनी पढ़ाई काफी अच्छे तरीके से करें राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेयातु के प्रधानाध्यापक एहतेशाम अरशद व निर्मला देवी ने कही कि प्रत्येक वर्ष गर्मी से बच्चे और हम सभी काफी परेशान हो जाते थे। पंखे लग जाने से हम लोगों और बच्चों को राहत मिलेगी। इसके लिए बैंक आफ इंडिया को सारे बच्चे और शिक्षकों ने धन्यवाद दिया।

Leave a Comment