संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
टाटीझरिया : एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया में कराटे ग्रेडिंग संपन्न स्कूल में 29 मार्च शनिवार को कराटे बेल्ट ग्रेडिंग की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बेल्ट ट्रेडिंग में लगभग 17 छात्र छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस का कठिन मेहनत करते हुए पास किया। इस ग्रेडिंग परीक्षा में 12 कराटेकारो में येलो बेल्ट 5 को ऑरेंज बेल्ट छात्रों ने प्राप्त किया ग्रेडिंग परीक्षा में छात्र छात्राओं ने काता फाइट, सेल्फ डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा नारायण ने सभी छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा की बच्चों की कराटे प्रदर्शन से काफी प्रसन्नता के साथ गौरवान्वित हूं और आशा करती हूं आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे और मेरा पूर्ण सहयोग इन सभी छात्राओं के साथ है ग्रेडिंग परीक्षा झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सिंहान उदय कुमार ने लिया एवं सहयोगी प्रशिक्षक झारखंड की सीनियर कराटे प्रशिक्षक सेसाई नमिता भारती जो इसी स्कूल के प्रशिक्षक भी है वह भी ग्रेडिंग परीक्षा ली। आगे उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किया।