संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में सैकड़ो विद्यार्थियों ने क्रिकेट, भाला फेंक, गोला फेंक, छल्ला फेंक, इत्यादि दर्जनों खेलो में भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर मनीष कुमार साव ने बताया की खेलो से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेलो से बच्चों को देश का प्रतिनिधित्व करने और देश का नाम रौशन करने का मौका मिलता है। खेलो से ही बच्चे को अनुशासन की सीख भी मिलती है। खेल के समापन के साथ ही बच्चो को मैडल देकर पुरुस्कृत किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।