संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : रामनवमी पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला प्रशासन सभी अखाड़ों और महासमितियों से अपील की है कि रामनवमी का अखाड़ा जुलूस प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए शांति और सौहार्द के साथ मनाए। इस बार पूजा जुलूस में बेहतर प्रदर्शन व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने वाली पूजा समितियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के पूजा पंडालों में प्रशासन के द्वारा जुलूस के आकलन का कार्य किया जाएगा, इस दौरान प्रशासन विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा जुलूस में तत्संबंधी दिशानिर्देशों के बिंदुओं का आकलन कर अंक निर्धारित करेगी, ताकि जिला प्रशासन इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले समितियों को सम्मानित करने का निर्णय ले सके। शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावा उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद, सदर एसडीओ वैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, नजारत उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव अन्य कई लोग मौजूद थे।