सर्वसम्मति से रामनवमीं महासमिति के अध्यक्ष चुने गए विपिन कुमार सिन्हा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हज़ारीबाग : जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी महापर्व बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। विष्णुगढ़ में सनातन संस्कृति के अनुसार रामनवमी में सुंदर-सुंदर झांकियो के अलावे और महत्वपूर्ण परंपराओं के साथ रामनवमी मनाने में विष्णुगढ़ की एक अलग पहचान बन गई है। यूँ तो चैत्र रामनवमी का उत्सव होली के समापन के पश्चात प्रत्येक मंगलवार को रामभक्त मंगला जुलूस निकालकर बासंती रामनवमीं का शुभारंभ कर देते है, पर सबसे खास सप्तमी की संध्या उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी तट पर माँ गंगे की महाआरती, अष्टमी के दिन प्रखण्ड के सुदूरवर्ती इलाको से एवं प्रखण्ड मुख्यालय से रमुआ स्थित माँ दुर्गा मंदिर प्राँगण से हजारों की सँख्या में रामभक्त जत्थे में माँ महामाया बाघेश्वरी के समक्ष बनासो जाकर अपनी पुरातन परंपरा को जीवित रखते हुए अस्त्र-शस्त्र की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते है। नवमी की रात्रि को विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय के अगल-बगल से कुल सात अखाड़ों से रामनवमी की सुंदर- सुंदर झांकियो के साथ दशमी की रात्रि को झांकियो का विसर्जन किया जाता है। जैसा कि रामनवमी के इतने वृहत स्वरूप को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण करना अपने आप मे एक चुनौती पूर्ण कार्य है। इसलिए प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महासमिति अध्यक्ष बनाया गया। इसकी प्रक्रिया को लेकर शनिवार 10 बजे राममंदिर प्रांगण में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी गौतम भारती ने की तथा संचालन डॉ. ओमकार नाथ शर्मा ने किया। महासमिति पद के लिए रामजतन स्वर्णकार, रवि कुमार पांडेय, रविन्द्र कुमार बरनवाल (दीपू भाई), वरुण कुमार, अजय कुमार साव के नाम पिछली बैठक में आये थे। जिसको लेकर आज की बैठक में सातों अखाड़ों के वर्तमान अध्यक्ष एवं महासमिति के पूर्व अध्यक्षो ने आपसी विचार विमर्श कर आम सहमति से समाजसेवी विपिन कुमार सिन्हा को महासमिति का अध्यक्ष चुन लिया गया, तदोपरांत महासमिति का विस्तार करते हुए संरक्षक में राजेंद्र कुमार दुबे, बिनोद सिंह, सोबरन भगत, लखन प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष रामजतन स्वर्णकार, रवि कुमार पांडेय, रविन्द्र कुमार बरनवाल (दीपू भाई), वरुण कुमार, अजय कुमार साव, सचिव बंटी श्रीवास्तव, गौतम भारती, सह-सचिव विनोद सिंह, लखन प्रसाद, गणेश कुमार पासवान, शशि कुमार लाहकार, कोषाध्यक्ष राजकुमार कसेरा (राजू), सह-कोषाध्यक्ष अशोक साव, मीडिया प्रभारी दीपू अकेला, सह -मीडिया प्रभारी जीवन सोनी, कार्यकारिणी सदस्य अनूप कुमार कसेरा, आशीष सोनी, कुन्दन शर्मा, संदीप कुमार पांडेय, पिन्टू पाण्डेय, अमर कुमार, नवीन कुमार मिश्रा, विष्णु कुमार, राहुल भारती, शंकर गोस्वामी, श्रीकांत गुप्ता, जितेंद्र कुमार, कुन्दन वर्मा, चन्दन मिश्रा (चाँद), मुन्ना सिंह, अजीत नायक, सन्नी कुमार लाहकार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, शुभम कुमार, मोहित कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर सैकड़ो की सँख्या में रामभक्त मौजूद थे।

Leave a Comment