श्री राणी सती दादी जी की जीवन गाथा पर आधारित फिल्म मोटी सेठानी देखने उमड़ी भीड़

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : दादी माता जी के भक्तों द्वारा श्री राणी सती दादी जी की जीवन गाथा पर आधारित फिल्म ‘मोटी सेठानी’ आइलेक्स में विगत कई दिनों से दिखाई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तगण बम्पास टाउन स्थित दादी मन्दिर पहुंचे। वहां दादी जी की तस्वीर की पूजा-अर्चना कर पुष्पांजली अर्पित की गयी। वहां से निशान लेकर सांवर झुनझुनवाला के नेतृत्व में भक्तगण आइलेक्स पहुंचे फिल्म प्रारंभ होने के पुर्व दादी मन्दिर की भक्त महिलाओं ने सामुहिक पूजन-अर्चन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया। दादी भक्तों की आस्था एवं एकजुटता का दिव्य दर्शन कार्यक्रम के दौरान सबों का मन मोह रहा था। दादी माता जी मन्दिर प्रबंध कमिटी, देवघर के सदस्यों के साथ साथ कन्हैयालाल कन्नू, मधुपुर के साथ आये दादी भक्तों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

Leave a Comment