घर में लगी आग ने किया लाखों का नुक़सान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव निवासी बिरबल यादव के घर में बुधवार की रात्रि अचानक आग लगने से घर का सारा समान जलकर राख हो गया। आग की लपेट अत्यधिक रहने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। अंत में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं पीड़ित बिरबल यादव ने बताया कि रात में नौ बजे के करीब खाना खाकर घर के पीछे दूसरे घर में सोने के लिए चले गये। अचानक आग की लपेट दिखाई दी। इसके बाद आग बुझाने के लिए काफी प्रयास गया, लेकिन आग की लौह तेज होने के कारण पूरा समान जलकर राख हो गया। घर में रखे खेत की फसलें भी पूरी तरह जल गया। आग किन कारणों से लगी है, उनका पता नहीं चल पाया है। अभी तक तो उन्हें सरकारी सहायता भी नहीं मिल पायी है। आस-पास के लोगों के द्वारा उनकी सहायता की जा रही है।

Leave a Comment