सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कारवाई

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के अलावा खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने पंचायतों के जगह शहर के घाटों से बालू का परिवहन करने वाले वाहन को चिन्हित करने के अलावा अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन के अलावा निरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने जिले के सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रोकड़ बही, चालान पंजी एवं नियमानुसार बालू के उठाव से जुड़ी आवश्यक नियमित जांच करे। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेशित किया कि छापेमारी की नियमित निगरानी के साथ अपने अपने अनुमंडल क्षेत्रों में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। आगे उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर फाइन करने के अलावा निरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इसके अलावा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अवैध बालू उठाव व अवैध खनन के रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की बिन्दुआर समिक्षा करतें संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि खनन कार्यों में प्रयोग होने वाले बड़े छोटे वाहन अगर एक चलान से एक बार से अधिक परिवहन करते हैं तो वैसे वाहनों को चिन्ह्ति करते हुए कड़ी कार्रवाई करें, ताकि अवैध रूप से बालू उठाव के कार्य को बंद किया जा सके। आगे उपायुक्त ने पंचयात स्तर पर बने बालू घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने से जुड़े मामलों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि ऐसे में मामलों में संलिप्तता पाये जाने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर जिला के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उदेश्य से किये जाने वाले विभिन्न कार्यों में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों यथा-परिवहन, नगर निगम, यातायात को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था को आमजनों के अनुकूल और व्यवस्थित बनायी जा सके सके। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन, रैस ड्राईविंग का प्रयोग कर वाहन चलाने के कारण जिला में 690 लोगों का ड्राईविंग लाईसेंस को रद्द किया जा चुका है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 63 व्यक्तियों के विरूद्ध ड्रंक एण्ड ड्राईव मामले में कानूनी कार्रवाई की गयी है। इसके अलावे बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग ने अवैध खनन के रोकथाम में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन में सख्ती के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें।

Leave a Comment