संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत मंगलवार को प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय सारठ परिसर से 14 लाभुकों के बीच पोल्ट्री (मुर्गी) का चूजा वितरण सारठ प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार रवानी, पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौरसिया, 20 सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा द्वारा किया गया। इस बाबत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत कुक्कुट पालन करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत एवं 90% अनुदान पर कुक्कुट उपलब्ध कराया जा रहा है। वही जनप्रतिनिधियों एवं पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौरसिया ने अपने मौजूदगी में लाभुको को पोल्ट्री चूजा, पोल्ट्री को फीड एवं पानी पीने का बर्तन, 10, 10 बोरा करके दाना, समेत अन्य सामान दिया गया। वही पशुपालन पदाधिकारी द्वारा भेंडर को पोल्ट्री का दवा देने की बात कही। जिस पर भेंडर द्वारा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आंखों में धूल झोंकते हुए मात्र एक डब्बा दिया गया। वहीं लाभुको ने नाम न छापने की बात पर बताया कि हम लोग पूर्व से पोल्ट्री मुर्गी रखे हैं और आज जो मिला है इन चूजे को कल से ही इन्हें लेक्शन पाउडर, इमो लाइट, ईकेयर सी, ब्रूटोन समेत अन्य दवाई देना है। लेकिन वेंडर द्वारा सिर्फ एक पाउडर थमा दिया गया। मौके पर समाजसेवी शालिग्राम मंडल, विक्रम सिंह पंसस ललन दास, पंसस प्रतिनिधि समीउद्दीन मिर्जा समेत कई लोग मौजूद थे।