जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर – 14 हेतु खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया आरम्भ
11 और 12 दिसंबर को पंजीकृत खिलाड़ियों के बीच ट्रैयल मैच
संवाददाता
दुमका : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा निर्देशित बिंदुओं के आधार पर जिला क्रिकेट संघ, दुमका द्वारा मंगलवार को खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की गई। ज्ञात हो कि अंडर – 14 के अपने पहले मैच में दुमका मेजबानी करते हुए साहेबगंज से अपना पहला मैच ए टीम क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया निष्पादित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी आवेदकों से सारे दस्तावेज के साथ साथ नोटरी से एक शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा जिसमे ये दर्शाया जाएगा कि खिलाड़ियों द्वारा दी गए दस्तावेज सही हैं और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर संघ किसी भी स्तर पर कारवाई करने के लिए स्वतंत्र होगी। अंडर – 14 की तैयारी लगभग फाइनल स्तर पर है, संघ के सचिव शावर्ण मनोज कुणाल ने कहा कि नई कमिटी के सक्रिय होने के महज़ 20-25 दिनों में ही मैदान का स्वरूप बदल चुका है।मैदान को जंगल झाड़ से मुक्ति मिल चुकी है, साइड स्क्रीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, पिच तैयार कर ली गई है, गेट की मरम्मती से ले कर मैदान के बाउंड्री के रंगारोहन का कार्य भी अंतिम चरण में है।मैदान के साथ साथ कार्यालय को भी वास्तविक रूप से कार्यालय का स्वरूप दिया जा रहा है जहाँ सूचना पट के साथ अन्य जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। संघ के सचिव शावर्ण मनोज कुणाल ने बताया कि पंजीयन को प्रक्रिया के पश्चात 11 और 12 दिसंबर को पंजीकृत खिलाड़ियों के बीच ट्रैयल मैच खेल जाएगा एवं प्रदर्शन के अनुसार जिले की टिम का चयन किया जाएगा। उक्त मौके पर संघ के सचिव के अलावा सह सचिव विश्वजीत चटर्जी, सहायक सचिव दिवाकर शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, कोषाध्यक्ष ललित पाठक के साथ साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे जो काफ़ी उत्साहित दिखे।