झारखंड के खूंटी में सरकारी जीप और स्कूल बस की भीषण टक्कर, जीप चालक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खूंटी: रविवार देर शाम खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक सरकारी जीप और एक स्कूल बस की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें जीप के चालक की मौत हो गई।

घटना मुरहू चौक के निकट छठ घाट के पास हुई। टक्कर मुरहू थाने की सरकारी जीप और रांची के ब्रिजफोर्ड स्कूल, नामकुम की बस के बीच हुई। जीप चालक 55 वर्षीय हनकू उरांव को एंबुलेंस से खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

हनकू उरांव नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली बगीचाटोली निवासी थे और पिछले तीन वर्षों से मुरहू थाने में चालक के रूप में कार्यरत थे। वह पांच बच्चों (तीन बेटियों और दो बेटों) के पिता थे, जिनमें से एक बेटी की शादी जनवरी में तय थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हनकू उरांव पुलिस लाइन खूंटी से खाली जीप लेकर मुरहू लौट रहे थे। उसी समय पंचघाघ से पिकनिक मनाकर रांची लौट रही स्कूल बस से उनकी जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने जीप से हनकू उरांव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। स्कूल बस में सवार सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित बताए गए हैं।

मौके पर पहुंची मुरहू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। इस दुर्घटना पर एसडीपीओ सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की।

Leave a Comment

और पढ़ें