सोने-चांदी के बाजार में इस सप्ताह उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है। निवेशकों की खरीद बढ़ने, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और आर्थिक संकेतकों के प्रभाव से दोनों कीमती धातुओं के दामों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ है। 28 नवंबर को जहां 24 कैरेट सोना 1,26,591 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, वहीं अब इसमें 2,001 रुपये की बढ़ोतरी के साथ भाव 1,28,592 रुपये तक पहुंच गया है। कीमतों में यह उछाल निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हुआ है, वहीं खुदरा बाजार में खरीदारों पर बोझ भी बढ़ा है।
इसी दौरान चांदी ने भी मजबूती के साथ छलांग लगाई है। 28 नवंबर को 1,64,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही चांदी अब 13,851 रुपये बढ़कर 1,78,210 रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंच गई है। एक ही सप्ताह में इतनी बड़ी वृद्धि ने बाजार का रुख तेजी की ओर मोड़ दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, रुपए की हल्की कमजोरी, ग्लोबल मार्केट की मजबूती और फेस्टिव सीजन की डिमांड ने इस उछाल को तेज किया है।
व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतें और भी ऊपर जा सकती हैं, क्योंकि साल के अंत में कीमती धातुओं में निवेश और बुकिंग का ट्रेंड बढ़ता है। हालांकि ग्राहकों के लिए यह चिंता का विषय बन सकता है, खासकर वे लोग जो शादियों और आयोजनों के लिए खरीदारी करने की तैयारी में थे। ज्वेलर्स का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, परंतु मौजूदा तेजी यह संकेत देती है कि निवेशक सोने-चांदी को सुरक्षित विकल्प मानते हुए लगातार खरीद बढ़ा रहे हैं।
मार्केट में फिलहाल सावधानी और समझदारी दोनों की जरूरत है। यदि वैश्विक परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं तो यह तेजी आगे भी बनी रह सकती है, लेकिन कोई भी निवेश करने से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना बेहतर माना जा रहा है। सोना और चांदी के भाव में जारी यह गर्माहट आने वाले सप्ताह में बाजार के रुख को और स्पष्ट करेगी।









