यूरोपीय संघ (EU) ने एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भारी कार्रवाई करते हुए लगभग 1080 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह दंड डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) के उल्लंघन के आरोप में लगाया गया है। आयोग की दो वर्ष की जांच में यह पाया गया कि X ने उपयोगकर्ता सुरक्षा और पारदर्शिता संबंधी तीन प्रमुख नियमों का पालन नहीं किया।
EU की जांच रिपोर्ट के अनुसार प्लेटफ़ॉर्म पर ब्लू टिक मार्क से जुड़े नियमों का उल्लंघन, बढ़ते विज्ञापन डेटाबेस में पारदर्शिता की कमी और शोधकर्ताओं को आवश्यक डेटा एक्सेस न देना सबसे बड़ी चूक मानी गई। आयोग का कहना है कि इन खामियों के चलते यूज़र्स की सुरक्षा प्रभावित हुई, साथ ही गलत या भ्रामक कंटेंट की पहचान और रोकथाम में बाधा आई।
ग़ौरतलब है कि DSA का उद्देश्य ऑनलाइन यूज़र्स को धोखाधड़ी, फेक न्यूज़ और हानिकारक सामग्री से बचाना है। नियमों का पालन न करने वाली कंपनियों पर कड़े वित्तीय दंड लगाने का प्रावधान भी इसी कानून का हिस्सा है।
EU की इस कार्रवाई के बाद डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर निगरानी और सख्त होने के संकेत स्पष्ट हैं।









