बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी बोले– बाबर मेरा मसीहा नहीं, चुनाव में मुद्दा उछालकर भड़काने की कोशिश होती है | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल में TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का दावा किए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान पर अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबर मेरा कोई मसीहा नहीं था। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को देश के मुसलमानों ने सम्मानपूर्वक स्वीकार किया है और समाज में सद्भाव बना हुआ है।

अंसारी ने कहा कि जब चुनाव आता है तब ऐसे मुद्दों को उछालकर लोगों को भड़काने की कोशिश की जाती है, जबकि देश में हिंदू–मुस्लिम संबंध सामान्य और शांतिपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर–मस्जिद विवाद पर फैसला अदालत ने दिया और दोनों समुदायों ने संयम दिखाकर उसे स्वीकार किया।

उन्होंने अपील की कि धार्मिक मामलों को राजनीतिक लाभ के लिए नहीं भड़काया जाना चाहिए, बल्कि सौहार्द और एकता बनाए रखना ही सबसे ज़रूरी है।

Leave a Comment

और पढ़ें