उमर अब्दुल्ला बोले – EVM पर पिता की आशंका, लेकिन मैं भरोसा करता हूँ मशीन पर | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर अपनी राय स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों में शामिल नहीं हैं जो मानते हैं कि EVM में गड़बड़ी या हैकिंग संभव है। हालांकि उन्होंने माना कि उनके पिता और वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला EVM पर संदेह व्यक्त करते रहे हैं, लेकिन उनकी स्वयं की राय इससे भिन्न है।

उमर ने कहा कि उनके पिता की सोच है कि मशीनों में गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करते। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव प्रक्रिया से छेड़छाड़ की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता और इस पर निरंतर सतर्कता एवं पारदर्शिता ज़रूरी है।

हालिया इंटरव्यू के बाद राजनीतिक हलकों में उनके बयान को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी दलों के बड़े हिस्से द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाते रहे हैं, ऐसे में उमर अब्दुल्ला का यह रुख राजनीतिक विमर्श में एक अलग आवाज के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें