देवघर में बोले जे.पी. नड्डा — अभी देश में 820 मेडिकल कॉलेज, विकास तेजी से आगे बढ़ रहा |संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को अपने दौरे के दौरान आयोजित सभा में कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आज देश के लगभग हर गांव तक सड़क पहुंच चुकी है। उन्होंने दावा किया कि विकास की गति पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी है और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

नड्डा ने बताया कि देश में एक दशक पहले जहां केवल 378 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं आज उनकी संख्या बढ़कर 820 हो गई है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और मेडिकल शिक्षा के विस्तार का प्रमाण है।

भाषण के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि वंदे भारत की 7 ट्रेनें झारखंड से होकर गुजरती हैं तथा राज्य में दो नए हवाईअड्डे भी विकसित किए गए हैं। देवघर को एम्स का बड़ा लाभ मिला है, जिससे यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने नड्डा के संबोधन के दौरान उत्साहपूर्वक नारे लगाए।

Leave a Comment

और पढ़ें