देवघर पहुंचे जे.पी. नड्डा, बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शनिवार को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ से देश की समृद्धि, जनकल्याण और बेहतर भविष्य की कामना की।

मंदिर परिसर में मौजूद पुरोहितों द्वारा विधिविधान से पूजा कराई गई। इस दौरान नड्डा ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां से उन्हें नयी ऊर्जा और उत्साह प्राप्त हुआ है, जिसका उपयोग वे देश सेवा एवं मानव कल्याण के कार्यों में करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। पूजा-अर्चना के बाद नड्डा स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं के अभिवादन के बीच मंदिर प्रांगण से रवाना हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें