खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन, अंबेडकर पुण्यतिथि पर माल्यार्पण, अस्पताल प्रबंधन बैठक में समीक्षा, पीसीसी सड़क का शुभारंभ
राजमहल (साहिबगंज): राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एम.टी. राजा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें मुंडली मिशन में 48वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण, अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में समीक्षा और विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन शामिल है।

मुंडली मिशन में 48वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक
पररिया पंचायत स्थित मुंडली मिशन के संत जोन वक्रमंस हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में आयोजित 48वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक एम.टी. राजा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। स्कूल प्रशासन और बच्चों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्हें पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने विद्यालय के झंडे का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा सभी प्लाटून का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुंडली मिशन शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में बच्चों को मजबूत आधार दे रहा है।
विधायक ने कहा — पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि रखने वाले बच्चे अपना मजबूत भविष्य तय कर सकते हैं। शिक्षा और खेल का संगम ही उत्कृष्ट व्यक्तित्व गढ़ता है।”
कार्यक्रम में फादर जे.एल. जेबियर, फादर सुमित कुल्लू, फादर दीपक तिर्की, विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
अंबेडकर पुण्यतिथि पर विधायक ने किया माल्यार्पण
डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर राजमहल के सिंघी दलान स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर विधायक एम.टी. राजा ने माल्यार्पण किया।
मौके पर एसडीओ सदानंद महतो, नपं प्रशासक दानिश हुसैन, झामुमो युवा जिला सचिव मो. मारूफ, नगर अध्यक्ष मो. आजाद, अब्दुल कादिर सहित कई उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान गरीब, शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए अधिकारों का मजबूत आधार है।
उन्होंने कहा— “लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी और समान अधिकारों की नींव बाबा साहेब के संविधान ने ही रखी है।”
अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा
अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक एम.टी. राजा ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सदानंद महतो ने की।
अस्पताल के विभिन्न सुधार कार्यों—अत्याधुनिक बेड लगाने, चारदिवारी निर्माण, जर्जर कुएँ को बंद करने, पार्किंग, मरीज वेटिंग एरिया, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, बागवानी और शौचालय मरम्मती—पर विस्तृत चर्चा की गई।
निर्माण कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर जिला मुख्यालय भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नपं प्रशासक दानिश हुसैन, उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, डॉ. गुफरान आलम, अभियंता निलेश कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, मो. सत्तार, अमित कुमार व सूरज कुमार मौजूद रहे।

मुंडली मिशन में विधायक निधि से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन
मुंडली मिशन विद्यालय परिसर में विधायक निधि मद से साढ़े चार लाख रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक एम.टी. राजा ने किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों और स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया गया है। शेष बची सड़क का भी जल्द प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया।









