आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ की रेस में भारतीय स्टार शेफाली वर्मा शामिल|संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप फाइनल में शेफाली के दमदार प्रदर्शन—87 रनों की शानदार पारी और दो महत्वपूर्ण विकेट—ने उन्हें इस सम्मान की मजबूत दावेदार बना दिया है।

आईसीसी द्वारा जारी सूची में शेफाली के अलावा यूएई की ईशा ओजा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग का नाम भी शामिल है। इन खिलाड़ियों ने बैंकॉक में हुई पहली आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।

भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभा की चमक का प्रतीक बन चुकी शेफाली के इस नॉमिनेशन को महिला क्रिकेट की बढ़ती ताकत और अंतरराष्ट्रीय पहचान की दिशा में एक और सकारात्मक कदम माना जा रहा है। प्रशंसकों को अब आईसीसी के अंतिम परिणाम का इंतजार है।

Leave a Comment

और पढ़ें