इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मेजर जनरल रोमन गोफमेन को देश की खुफिया एजेंसी मोसाद का नया प्रमुख नियुक्त किया है। गोफमेन, मौजूदा चीफ डेविड बार्निया की जगह यह पद संभालेंगे। बार्निया का कार्यकाल जून 2026 में समाप्त होने वाला है, जिसके बाद गोफमेन आधिकारिक रूप से पद ग्रहण करेंगे।
गोफमेन की नियुक्ति इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उन्हें खुफिया एवं जासूसी कार्य में प्रत्यक्ष अनुभव नहीं है। वर्ष 1995 में उन्होंने इज़रायल सेना में भर्ती होकर सैन्य सेवाओं में लंबा अनुभव अर्जित किया। उनका जन्म 1976 में बेलारूस में हुआ था।
विशेषज्ञों का मानना है कि उनके नेतृत्व में एजेंसी की रणनीति और संचालन में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इज़रायल सुरक्षा ढांचे में यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।









