देवघर पहुंचे जे.पी. नड्डा, दो दिवसीय प्रवास में कई कार्यक्रम तय | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा झारखंड के देवघर पहुंच गये है । यहां दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जिसके दौरान वे पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार, नड्डा शाम 7:30 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आगमन के बाद रात 8:45 बजे प्रदेश कोर कमेटी के साथ एक अहम बैठक प्रस्तावित है, जिसमें आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों और संगठन विस्तार पर चर्चा की जाएगी।

6 दिसंबर की सुबह जे.पी. नड्डा बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे देवघर में नव-निर्मित भाजपा जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।

नड्डा का यह दौरा भाजपा के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, विशेषकर आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर।

Leave a Comment

और पढ़ें