8 दिसंबर को होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। यह बैठक राज्य के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई प्रमुख नीतिगत एवं विकास से जुड़े प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग सकती है।

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बैठक दोपहर 2 बजे या विधानसभा सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद आरंभ होगी। उम्मीद है कि इस बैठक में राज्य हित से जुड़े बजट प्रावधान, सार्वजनिक योजनाओं की प्रगति, प्रशासनिक फैसलों और नई घोषणाओं पर निर्णय लिये जाएंगे।

राज्यभर की निगाहें इस महत्वपूर्ण बैठक पर टिकी हुई हैं, जहां कई बड़े फैसलों का रास्ता खुल सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें