भारत यात्रा पूर्ण कर मॉस्को लौटे रूसी राष्ट्रपति पुतिन | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा मंगलवार रात औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के बाद पुतिन विशेष विमान से मॉस्को के लिए रवाना हुए। उनकी विदाई के समय विदेश मंत्री एस. जयशंकर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

दो दिनों की इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई दौर की बातचीत हुई तथा राजनीतिक, आर्थिक और रक्षा सहयोग को लेकर अहम चर्चा बनी रही। इस भेट को भारत-रूस संबंधों की मजबूती का संकेत माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को स्मृति उपहार स्वरूप असम की विशेष ब्लैक टी, उत्कृष्ट सिल्वर टी सेट, सिल्वर हॉर्स, कश्मीरी केसर, मार्बल से बना चेस सेट तथा श्रीमद्भगवद्गीता का रूसी संस्करण भेंट किया। पुतिन ने भी भारत की मेहमाननवाज़ी के लिए आभार व्यक्त किया और दोनों देशों की साझेदारी को भविष्य में और आगे बढ़ाने की इच्छा जताई।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह दौरा सामरिक और व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें