नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। पुतिन के भारत आगमन पर पीएम मोदी ने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। रूस–यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है, जो कूटनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, ऊर्जा, व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर उच्चस्तरीय वार्ता होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पुतिन के सम्मान में एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी भी करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की उम्मीद है।
भारत और रूस दशकों पुराने रणनीतिक साझेदार रहे हैं और इस मुलाकात को संबंधों को नए आयाम देने वाला कदम माना जा रहा है। पुतिन के आने के साथ दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल भी कड़े कर दिए गए हैं।









