मदीना से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही इंडिगो फ्लाइट 6E-058 में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों के सक्रिय होने के बाद विमान को तुरंत अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में कुल 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया। विमान की प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां गहन तलाशी में जुटी हैं और ईमेल के स्रोत का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।
अचानक मिली धमकी ने यात्रियों में दहशत पैदा कर दी, हालांकि तत्परता से की गई कार्रवाई ने स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।









