सोशल मीडिया पर गुजरात की दो दादियों का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। उम्र के आख़िरी पड़ाव में भी एक-दूसरे का साथ निभाते हुए यह दोनों महिलाएं जिंदगी को पूरी आज़ादी और उत्साह के साथ जी रही हैं। वीडियो में दिखाई देतीं 87 वर्षीय मंदाकिनी शाह ने हाल ही में स्कूटी चलाना सीखा और अब अपनी साथी दादी के साथ खुली सड़कों पर मुस्कुराते हुए सफर करती नजर आती हैं। उनकी यह ऊर्जा और जीवन जीने का अंदाज़ लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।
इस अनोखी जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स ‘शोले’ फिल्म के जय-वीरू की दोस्ती याद कर रहे हैं। कई लोग वीडियो पर लगातार कमेंट कर दादियों की जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा— “आप बूढ़े हो गए होंगे, हम नहीं” वहीं दूसरे ने उन्हें “तूफानी दादी” का नाम दिया। एक अन्य कमेंट में लिखा गया— “उम्र तो बस नंबर है।”
इन दादियों की कहानी यह साबित करती है कि जिंदगी जीने का उत्साह किसी उम्र का मोहताज नहीं। इच्छाशक्ति हो तो सफर किसी भी उम्र में शुरू किया जा सकता है—स्कूटी पर ही सही।









