शारजाह। यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने ऐसा तूफ़ानी खेल दिखाया कि दर्शक रोमांच से भर उठे। ILT20 में अबू धाबी नाइटराइडर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लिविंगस्टोन ने मात्र 38 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 8 लंबे छक्के और 2 चौके शामिल रहे।
अपनी पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने विस्फोटक अंदाज़ में रन बरसाए और दूसरे ओवर से ही गेंदबाज़ों पर हमला शुरू कर दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने एक ओवर में दूसरी से छठी गेंद तक लगातार पाँच छक्के जड़कर मैदान में सनसनी फैला दी। उनका स्ट्राइक रेट और आक्रामक शॉट चयन मैच का मुख्य आकर्षण बना रहा।
लिविंगस्टोन की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत नाइटराइडर्स ने यह मुकाबला शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ 39 रनों से अपने नाम कर लिया। क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी, क्योंकि जिस तरह गेंद मैदान के बाहर गई, वह किसी तूफ़ान से कम नहीं था।









