कंगना रनौत का राहुल गांधी पर तंज, कहा– इतना सम्मान चाहिए तो भाजपा में शामिल हो जाएं |संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रहार करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल होने की सलाह दे डाली। राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय विदेश से आने वाले बड़े नेताओं से मुलाकात में आसानी होती थी, लेकिन अब उतना अवसर नहीं मिलता। इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है।

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अटल जी देशभक्त नेता थे और पूरे राष्ट्र को उन पर गर्व था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि देश को क्या राहुल गांधी पर भी वैसा ही भरोसा और सम्मान महसूस होता है? कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि यदि राहुल गांधी अटल जी से अपनी तुलना करना चाहते हैं, तो उनके लिए बेहतर होगा कि वे भाजपा में शामिल होने पर विचार करें।

राहुल गांधी के इस बयान और कंगना की तीखी प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर चर्चा को और गर्म कर दिया है। जहां कांग्रेस समर्थक राहुल गांधी के बयान को लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवाद की कमी से जोड़ रहे हैं, वहीं भाजपा समर्थक कंगना की प्रतिक्रिया का बचाव कर रहे हैं।

देश की राजनीति में बयान–प्रतिक्रिया का यह सिलसिला एक बार फिर सत्ता और विपक्ष के बीच मौजूद वैचारिक टकराव को उजागर करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें