मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया और हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 158 अंकों की बढ़त के साथ 85,265 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई, जो 47 अंक मजबूत होकर 26,033 पर क्लोज हुआ।
बाजार में आज चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी देखी गई, जिससे इंडेक्स को सहारा मिला। टॉप गेनर शेयरों में भारत डायनैमिक्स, कोफोर्ज, एस्कॉर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और एक्साइड इंडस्ट्रीज शामिल रहे, जिनमें बेहतर तेजी दर्ज की गई। इसके विपरीत टॉप लूज़र में हिताची एनर्जी, बिटकॉइन, पतंजलि फूड्स, वारी एनर्जी और सुजलॉन एनर्जी के शेयर दबाव में रहे।
विश्लेषकों का मानना है कि ग्लोबल संकेत, विदेशी निवेश की दिशा और नीतिगत माहौल आने वाले सत्रों में बाजार के मूवमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि मौजूदा तेजी ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है।









