झारखंड में नक्सली गतिविधियों को लेकर सुरक्षा कड़ी, PLGA सप्ताह के बीच बड़ा हमला संभावित | संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची। झारखंड में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन का PLGA सप्ताह 2 दिसंबर से शुरू हो चुका है और नक्सली 8 दिसंबर तक इसे मनाएंगे। इस अवधि में किसी बड़े हमले की आशंका जताई गई है जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी नक्सल प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पुलिस मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर IG और स्पेशल ब्रांच ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नक्सली इस दौरान सुरक्षाबलों, सरकारी प्रतिष्ठानों या महत्वपूर्ण ढांचों को निशाना बना सकते हैं। इसके मद्देनज़र प्रभावित जिलों के SP को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और गश्त तेज कर दी गई है। जंगल क्षेत्रों में मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित हमले को पहले ही रोका जा सके।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं तथा नागरिकों से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें