गिरिडीह। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने छात्रों और युवाओं के अधिकारों की मांग को मुखर करते हुए मंगलवार को ‘छात्र अधिकार पदयात्रा’ की शुरुआत की। यह पदयात्रा गिरिडीह जिले के डुमरी स्थित चिरैया मोड़ से रवाना हुई, जहां बड़ी संख्या में छात्र और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पदयात्रा का शुभारंभ डुमरी विधायक जयराम महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया।
यात्रा डुमरी से बगोदर, बिष्णुगढ़, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी। कार्यक्रम का समापन 09 दिसंबर को विधानसभा धरना स्थल पर आयोजित विशाल जनसभा के साथ होगा। आयोजकों के अनुसार, राज्यभर से छात्र और युवा इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
पदयात्रा के दौरान खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने, छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का शीघ्र भुगतान, जेपीएससी, जेएसएससी और जे-टेट परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने तथा हर वर्ष नियत परीक्षा कैलेंडर लागू करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है। साथ ही सरकार से राज्य के सभी रिक्त पदों पर त्वरित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अपील भी की जा रही है।
विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के छात्र एवं युवा लंबे समय से अधिकारों और अवसरों से वंचित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।









