गिरिडीह पुलिस ने 12 घंटे के भीतर की गिरफ्तारी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी खुर्शीद अंसारी को मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे गोली लगने की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। तकनीकी सेल के इनपुट के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. जाकिर अंसारी को मात्र 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। जाकिर की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज़ अंसारी, रुस्तम अंसारी और इरशाद अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो खोक़ा (7.65 बोर), एक देसी पिस्टल, पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि इस गोलीकांड का कारण पारिवारिक विवाद है। गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।









