संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
देश की पहली सरकारी टैक्सी सर्विस ‘भारत टैक्सी’ का पायलट प्रोजेक्ट अब दिल्ली में शुरू हो गया है। इस नई पहल के तहत कार, ऑटो और बाइक—तीनों तरह की सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
सेवा शुरू होते ही ड्राइवरों में भारी उत्साह देखने को मिला है। अब तक 51 हजार से अधिक ड्राइवर इस सरकारी ऐप पर पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह टैक्सी सेवा ज़ीरो कमीशन मॉडल पर काम करेगी, यानी ड्राइवर अपनी पूरी कमाई खुद रख सकेगा।
सरकार का कहना है कि इस मॉडल से ड्राइवरों की आय बढ़ेगी और यात्रियों को भी किफायती दरों पर साफ-सुरक्षित यात्रा उपलब्ध होगी। गुजरात में भी ड्राइवर पंजीकरण तेजी से जारी है और योजनाओं के अनुसार इस सेवा को जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा।









