संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए फैन्स में खासा उत्साह है।
सीरीज़ के पहले वनडे में भारत ने रांची में शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज़ में आगे बढ़त हासिल करने पर है। भारतीय टीम जीत के इसी क्रम को बनाए रखना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी।
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और दर्शक इसे जियो हॉटरस्टार पर लाइव देख सकेंगे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत की संभावित दूसरी जीत पर टिक गई हैं।









