संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में उस समय भारी तनाव फैल गया जब एक छात्र को गाड़ी से ठोकर लग गई। घटना से नाराज़ छात्र तुरंत शिकायत लेकर चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी मौजूद सुरक्षा कर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई।
स्थिति तेजी से बिगड़ती चली गई और थोड़ी देर बाद छात्रों की भारी संख्या ने वीसी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया गया है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट की, जिससे गुस्सा और भड़क गया।
बवाल बढ़ने के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स कैंपस में तैनात की गई है। कैंपस में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।









