अवैध कोयला तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक ही दिन में दो छापेमारी, कुल 11.68 टन कोयला जब्त

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : महागामा ललमटिया में अवैध कोयला कारोबार की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियाँ अब पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही हैं। मंगलवार को ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईसीआईएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने दो बड़े अभियान चलाकर एक ही दिन में कुल 11.68 टन अवैध कोयला जब्त कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सुरक्षा बलों ने यह कड़ा कदम उठाया, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गई है। पहला बड़ा ऑपरेशन जनकपुर क्षेत्र से 7.68 टन कोयला बरामद ईसीएल सिक्योरिटी और सीआईएसएफ ने सुबह में जनकपुर गांव के पास व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इलाके में लंबे समय से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। संयुक्त टीम की कार्रवाई के दौरान 7.68 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। अचानक हुई इस रेड से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दूसरा ऑपरेशन बलिया हुरासी रोड पर फिर बड़ी सफलता पहली कार्रवाई के कुछ ही घंटे बाद क्षेत्रीय सुरक्षा, लालमटिया पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने बलिया से हुरासी रोड तक कड्डू टोला और आसपास के इलाकों में दबिश दी। अभियान में लगभग 4 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। इस इलाके में तस्करों की गतिविधियाँ अक्सर देखी जाती थीं, जिस पर यह कार्रवाई सीधा प्रहार मानी जा रही है। तस्करों में दहशत, सुरक्षा एजेंसियों का सख्त रुख एक ही दिन की इन दोनों बड़ी कार्यवाहियों ने अवैध कोयला नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा टीमों ने साफ कहा है कि क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और व्यापार में लिप्त लोगों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर कोयला तस्करी को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। छापामारी दल में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर इंद्रदेव टुडू दिनेश ओझा रविकांत ओझा शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें