दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारत की 0-2 से हार को लेकर टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वह कोच होते तो इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते।
शास्त्री ने कहा कि टीम के प्रदर्शन पर कोई बचाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है खिलाड़ियों को इस स्थिति में और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी। अगर यह हार मेरे कार्यकाल में हुई होती, तो मैं सबसे पहले खुद को जिम्मेदार ठहराता।”
पूर्व कोच ने टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि टीम इतने मजबूत शुरुआत के बाद भी 100-1 से 130-7 पर पहुंच गई। शास्त्री का मानना है कि टीम को मानसिक रूप से और मजबूत होने की जरूरत है और खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुरूप खेल सीखना चाहिए।
विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यह हार भविष्य में टीम प्रबंधन के लिए बड़ी सीख साबित हो सकती है।









