पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में उनकी तीन बहनों ने सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। बहनों ने अडियाला जेल के बाहर धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी, जहां इमरान खान इस समय निरुद्ध हैं।
प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए रावलपिंडी प्रशासन ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। आदेश के मुताबिक 3 दिसंबर तक किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस अथवा पांच लोगों से अधिक की भीड़ इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।
सरकार का कहना है कि यह फैसला कानून-व्यवस्था बिगड़ने और अशांति फैलने की आशंका को देखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर प्रदर्शन की घोषणा से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है और मामले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।









